जलपरी के विडियो का सच

आज के ज़माने में सोशल मीडिया में बहुत से ऐसे विडियो देखने को मिलते है जो मानो एक दम सच हो. लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत अफवाह फ़ैलाने में कर देते है . यह अफवाह धार्मिक, किसी नेता , अभिनेता ,भगवान यहा तक की जानवरों की काल्पनिक कहानी बना कर फैला दिया जाता है और भारत में इन कहानियो को बिना कुछ सोचे समझे बस watsapp और facebook में शेयर कर दिया जाता है .ऐसा ही एक विडियो हालही में शेयर किया जा रहा है . यह विडियो एक जीवित जलपरी का है .youtube भी लोग इसे अपलोड कर रहे. भारत में पाई गयी जलपरी , गंगा नदी में मिली जलपरी और बिहार के भागलपुर जिले में जिंदा जलपरी मिली. और भी बहुत से नाम से यह विडियो youtube में देखने को मिल जायेगा. इस विडियो में जलपरी साँस लेते हुए दिख रही है और इस के दोनों हाथ बंधे हुए दिख रहे है. यह देखने में बिलकुल असली लगती है. लेकिन

यह जलपरी को एक आर्टिस्ट ने बनाया है. इस मूर्ति को एनीमेट्रोनिक मूर्ति कहते है .यह मूर्ति लखड़ी और फाइबर से बनी है और इस जलपरी की मूर्ति के गले में एक मोटर लगा रखी है जिससे वह साँस लेते हुए दिखे.

इस पोस्ट को शेयर कीजिये और अपने परिवार ,दोस्त और अन्य लोगो तक गलत अफवाह को रोकने में मदद कीजिये.