Android operating system in hindi
Android यह एक ऐसी चीज है. जिसके बारे में आप सभी ने सुना होगा कि एंड्राइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है. और सा ऑपरेटिंग सिस्टम को स्मार्ट फोन में यूज करते हैं. पर क्या आप यह बात जानते हैं. कि android को किसने बनाया और एंड्राइड कब दुनिया की चलन में आया. अगर आप यह सब नहीं जानते हैं. तो यह पोस्ट पूरा पढ़ें यह आपके लिए ही है.
Android ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज कंप्यूटर,लैपटॉप,टैबलेट मैं किया जाता है. धीरे-धीरे एंड्राइड यूज करने वाले यूजर की संख्या एकाएक बहुत अधिक बढ़ गई. जिससे इसकी कंपनी को बहुत अधिक फायदा हुआ. और उस कंपनी ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को टेलीविजन वॉच और कारों में भी यूज करने लगे. और एंड्राइड पूरी तरह से टच स्क्रीन होता है. और इसी के साथ एंड्राइड यूज करने वाले यूजर को बहुत अधिक ऑप्शंस मिलते हैं. आप एंड्रॉयड में किसी भी तरह के एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के android में किसी भी तरह के काम को कर सकते हैं. बस उस काम का एप्लीकेशन गूगल के play store में रहना चाहिए. play store गूगल की एक सर्विस है. जिसमें android यूज करने वाले यूजर के लिए एप्लीकेशन होते हैं. जिसे इंस्टॉल करके यूज़र अपने एंड्राइड का परफॉर्मेंस और अधिक बढ़ा सकते हैं. अगर बात किया जाए कि अभी तक के मोबाइल के लिए जितने भी ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया या मार्केट में आए हैं. उन सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में एंड्राइड पहले नंबर पर आता है.
Android एक लिनक्स कर्नल बेस्ट ओपनसोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है. और यह मोबाइल टैबलेट मैं दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है.
अभी तक के एंड्राइड के बने हुए वर्जन. तथा उन वर्जन के नाम और वह एंड्राइड वर्जन मार्केट में कब लांच हुआ उसका लिस्ट नीचे है.
Android Version 1.5 – CupCake – April 2009
Android Version 1.6 – Donut – Sept 2009
Android Version 2.0-2.1 – Eclair – Oct 2009
Android Version 2.2-2.2.3 – Froyo – May 2010
Android Version 2.3-2.3.7 – Gingerbread – Dec 2010
Android Version 3.0-3.2.6 – Honeycomb – Feb 2011
Android Version 4.0-4.0.4 – Ice Cream Sandwich – Oct 2011
Android Version 4.1-4.3.1 – Jelly Bean – July 2012
Android Version 4.4-4.4.4 – Kit Kat – Oct 2013
Android Version 5.0-5.1.1 – Lollipop – Nov 2014
Android Version 6.0-6.0.1 – Marshmallow – Oct 2015