judwa ya humshakal
हम सब को कही न कही internet के जरिये celebrities के जुडवा / हमशकल की तस्वीरे दिखती रहती है , ये लोग उन celebrity के साथ कम करते हुए भी नज़र आते है . लेकिन यह जुडवा हमशकल लोग इन्हें इनके stardom के कारण आम इन्सान ही ढूंड लेता है . लेकिन आम इन्सान को अगर अपना जुडवा धुंडने में असमर्थ रहता है . ऐसा ही ३ दोस्तों को अपने जुडवा खोजने का फैसला किया .जिनका नाम harry,niamh, terence है और एक वेबसाइट बना दी जिससे की niamh के ३ हमशकल उसे मिल गयी .
कुछ नुरोलार्जिस्ट का मानना है की इंसानी dna 100 करोड़ मेसे एक बार खुद की सरचना को दोहराता है , जो की जुडवा हमशक्ल हो सकता है उस हिसाब से प्रथ्वी में ७०० करोड़ से ज्यादा जनसँख्या है जिससे एक व्यक्ति के 7 हमशकल जुडवा होने की सम्भावना है.
जुडवा हमशकल कैसे ढूंढे
आप भी अपना हमशकल ढूंड सकते है बस आपको निचे दी गयी वेबसाइट में जाकर फॉर्म भरना है और आपको अपना हमशकल मिल सकता है .