what is Mandela effect in Hindi ?

Mandela effect :- इस इफ़ेक्ट को आसान भाषा में समझा जाये तो, इसे हम false memory या कहे झूटी यादे कहते है . जो कभी घटी ही न हो , लेकिन आप पूरी तरीके से यकीन करते है की जो आपको याद है वो वाकई में घटित हुआ है . इसी इफ़ेक्ट को मंडेला इफ़ेक्ट कहते है . यह इफ़ेक्ट एक या दो को नही बल्कि बहुत सारी जनता को एक साथ होता है . साफ शब्दों में कहा जाये तो , दो या दो से अधिक लोगो को एक जैसा भ्रम होने को Mandela effect कहते है .
Mandela effect example in hind :- यदि आप रोज अपनी गली में एक बूढ़े आदमी को देखते है और एक दिन आपको पता चलता है वो बुढा आदमी १ महीने पहले ही मर गया है . लेकिन आपको और आपके कॉलोनी वालो को लगता है की , हमने उस बूढ़े आदमी को कल या परसों ही तो देखा है . वो भी अच्छी हालत में .इस भ्रम को Mandela effect कहते है.
Mandela effect backstory in Hindi :- यह इफ़ेक्ट इतना बड़ा है की एक देश भी इसका शिकार हो गया , दरअसल दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति की मृत्यु जिस दिन हुई , उस दिन लोगो को आश्चर्य हुआ की यह तो बहुत पहले मर गये थे . यह आज कैसे मर सकते है . उन लोगो का मानना था की दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति nelson Mandela राष्ट्रपति बन्ने से पहले ही मर चुके थे . और इस बात को एक या दो लोग नही बल्कि आधे से ज्यादा देश कह रहा था . इसलिए इतनी बड़ी false memory या झूटी याद को Mandela effect नाम ही रख दिया .
Mandela effect क्यों होता है ?
१. कई लोगो का मानना है की यह false memory हमारे सामानांतर दुनिया / parallel universe में घटित हुआ होगा . और यह घटना की यादे , किसी कारण से हमारे universe के लोगो में आ गयी हो . जिसके कारण हमारे universe के लोग समझ नही पाए की यह यादे सही है या गलत . कई लोग सामानांतर दुनिया / parallel universe को नही मानते .
क्यों नही मानते इसे जानने के लिए यह पढ़े :- parallel universe in hindi .
२. कई लोगो का मानना है की झूटी अफवाह के फैलने से कई लोग इसे सच मान लेते है , लेकिन बाद में उन्हें सच्चाई पता चलती है तो वह लोग यकीन नही कर पाते . क्युकी वह लोग झूटी अफवाह को दिमाग के किसी हिस्से में जी चुके होते है . जिससे उन्हे सच बात झूटी लगने लगती है .
३. कई लोग किसी चीजो को गंभीरता से नही लेते यानि की किसी रोजमर्रा की चीजो को वह ध्यान नही देते , और अपने ही मन में किसी घटना या किसी भी चीज की तस्वीर बना लेते है . जिसके कारण उन्हें Mandela effect होता है . या फिर कई duplicate चीजे देखना के कारण लोग समझ नही पाते की असली और नख्ली कौनसा है .
आइये इसका एक उदहारण देखते है . निचे दिए गये Mandela effect monopoly pikachu की तस्वीर देखे और बताये इसमें से असली pikachu कौन सा है .

अगर आपका जवाब left वाला है तो आप भी बाकि लोगो की तरह Mandela effect victim हुए है . क्युकी आपने असली pikachu को ध्यान नही दिया . क्युकी असली pikachu की पूछ कभी काली थी ही नही .
लेकिन यह ज़रूरी नही की आप दिए गये उदहारण के कारण Mandela effect के शिकार हुए हो , क्युकी इसकी एक वजह मार्केट में duplicate चीजे या fake news भी हो सकती है . निचे दिए गये pikachu toy को देखे , जिसकी पूछ काली है . जिसके कारण हम लोग समझ ही नही पाए की असली pikachu दीखता कैसा है . इस तरह के कई चीजे आपने अपने जीवन में देखि होगी .

Mandela effect movies list :- यह Mandela effect इतना ज्यादा चर्चित हुआ की इस पर movie भी बन गयी है इस movie का नाम Mandela effect है .