sniper कौन होते है
sniper :- वह सेना के जवान जवान है जो सेना में दूर के टारगेट को मारने का काम करते हैं यानी कि उनके निशाने बाजी बहुत ज्यादा सटीक व ज्यादा दूर के टारगेट को मारने वालों के लिए होती है. यह sniper शांति पूर्वक अपने दिए गए टारगेट को दूर से ही मार देते हैं,जिससे कि टारगेट के आसपास के लोगों को पता तक नहीं चलता की गोली कहां से और किसने मारी. यह sniper कई घंटो तक एक ही अवस्था में बैठे रहते है . कभी कभी तो मिलो दूर तक रेंग रेंग केर अपने दिए टारगेट को निशाना भी लगाते है .
सबसे दूर के निशाने को मारने का रिकॉर्ड
यह रिकॉर्ड मई 2017 को iraq civil war में हुआ, इन sniper ने 3540 मीटर यानि लगभग 3.4 किलोमीटर की दुरी से अपने टारगेट को मर गिराया , यह कारनामा canadian special operations sniper , Joint Task Force- 2 ने किया है .
गोली को अपने टारगेट तक पहुचने के लिए लगभग 10 sec तक लग गये . यानि की उन 10 sec में टारगेट अपनी जगह से हिल भी सकता था , लेकिन sniper की सटीकता और निशानेबाजी के इस अंदाज ने इस कारनामे को केर दिखाया . स्नाइपर का कहना है कि उसने यह टारगेट हवा बैलिस्टिक और पृथ्वी के भू भाग के आधार को देखकर किया
joint task force-2 ने कौनसे हथियार से टारगेट को मारा
कहना है की उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाने वाला कारनामा , McMillan tac – 50 से किया ,जिसमे .50 bmg की गोली का उपयोग किया गया था

