
youtube के real और fake time travel के विडियो की सच्चाई
youtube एक ऐसी वेबसाइट है जिसे शायद ही कोई नही जानता होगा . youtube में लगभग हर सेकंड में 500 घंटे के विडियो अपलोड होते है . जहा आप हर क्षेत्र के विडियो बड़ी आसानी से आप देख लेते है . youtube में कुछ लोग सच्चे व झूटे विडियो अपलोड करते रहते है . जिनकी पुष्टि हम अपने विवेक से लेते है . youtube में बहुत सी ऐसी विडियो है जिनसे लोगो को लगता है की वे लोग वाकई में time travel कर चुके है . लेकिन कुछ लोग youtube से पैसा कमाने के लिए fake विडियो का सहारा भी लेते है . अक्सर भारत के कई लोग इन विडियो या fake मेसेज को सच मानकर शेयर करते है .
जैसे no.1 फोटो में एक व्यक्ति जो काला चश्मा लगाये हुए है और t shirt printed जैसी दिख रही है . कई लोग इस फोटो को सच मानते है . 1941 में canada के southfort bridge की यह फोटो है . उसके एक हाथ में कैमरा भी है जो
की लोग मानते थे . उस समय इन कैमरा का विकास नही हुआ था .

लेकिन
no.2 फोटो में यह साबित होता है है की सन 1940 में यह सब सामान मौजूद थे . जैसे कला चश्मा जो साइड शील्ड है तथा वह t shirt जो printed दिख रही है . वह एक logo t shirt है जो हॉकी टीम की है यह टीम NHL from 1924-1938 तक खेली .और कैमरा का विकास भी उस समय हो गया था . फोटो में जो कैमरा है वह कोडक कंपनी का है . तथा चश्मा भी उसी ज़माने का है . google में 1940 के दशक के (side shield sunglasses) चश्मे देखने को मिल जायेंगे .
लोगो ने इस विडियो को सच मान कर इसे बहुत शेयर भी किया.

चार्ली चैपलिन की एक मूवी है है जो की शांत मूवी जिसका नाम the circus है उस मूवी में एक महिला अपने कान में मोबाइल फ़ोन से बात करती हुई जा रही है .ऐसा एक दृश्य है . कई लोग मानते है की चार्ली चैपलिन हम लोगो को भविष्य का सन्देश दे रहे है .
फोटो no. 3 के अनुसार वह महिला वाकई में फ़ोन पे बत करती नज़र आ रही है .

लेकिन
यह महिला फ़ोन में बात नही कर रही है , वह एक तरह का यंत्र जिससे सून सकते की ताकत और भी बढ़ जाती है . इसे ( फोटो no.4) ear trumpet भी कहते है और कई लोग जो सून नही पाते थे वह इस यन्त्र का ज्यादा इस्तेमाल करते थे . लेकिन यह भारत के youtube नेटवर्क पर time travle
की यह विडियो आने लगी और फलस्वरूप भारत के कई लोग इस विडियो को सच मानने लगे .और इसे time travel से जोड़ने लगे . कई लोग इस यन्त्र का उपयोग करते वक़्त फोटो निकलाये थे.
